26.7 C
Varanasi

Ghazipur News: भांवरकोल ग्राम पंचायत माढूपुर में चला स्वच्छता अभियान

spot_img

Published:

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। भांवरकोल स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शौचालय के प्रयोग के साथ ही स्वच्छता अपनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। रविवार को ग्राम पंचायत माढूपुर प्रधान प्रतिनिधि गोविंद मालवीय व निगरानी टीम द्वारा पूरे गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर गांव के सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। अभियान अलसुबह सात से शुरू हुआ और करीब दो घंटे तक चला।

ग्रामीणों ने बताया कि अभी यह अभियान कुछ दिनों तक इसी तरह से चलेगा। अभियान के दौरान गांव की सड़क, चकरोड, गलियां, स्कूल, पंचायत भवन सभी सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक तौर पर सफाई की गई। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इस कार्य में गांव के हर वर्ग ने लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफाई अभियान चलाने का मूल उद्देश्य गांव को साफ रखने के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों से भी दूर करने का है। इस अभियान में सभी को अपना शत-प्रतिशत देना चाहिए, ऐसा हम लोगों द्वारा अपील भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत माढूपुर के प्रधान गोविंद मालवीय ने कहा कि जनपद में स्वच्छता का नाम आते ही अपने गांव का नाम पहले स्थान पर आये यह हम लोगों ने ठान लिया है। इसके लिए गांव का हर सबके साथ में चलने को तैयार है। इस मौके पर का काजल मालवीय पंचायत सहायक , जयप्रकाश तिवारी,सुनिल कुमार अभिवक्ता,पारस नाथ तिवारी , चंद्रमा यादव, रामबचन यादव, छागूर गोंड अन्य ग्रामवासियों मौजूद रहे

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page