The News Point (चंदौली) : एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान के तहत प्रदेश में नव प्रवेशी बच्चों के प्रवेश का उत्सव के रूप मनाया जा रहा है. जिसमें 6 वर्ष आयु से लेकर 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का परिषदीय स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन किया जा रहा है. इसी क्रम में चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर खुर्द में कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन कराने वाले बच्चों का रोली चंदन अक्षत व माला फूल से स्वागत किया. उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को चॉकलेट भेंट कर विद्यालय में प्रवेश कराया.
विद्यालय परिसर में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने यहाँ के कक्षा 7 के छात्र आलोक की अध्यापकों की प्रेरणा और उनके द्वारा दी गई सामग्री से विद्यालय , रोबोट, मिसाइल, पवन चक्की व स्वचालित जलयान का मॉडल देखकर तारीफ की साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

जिलाधिकारी ने अध्यापकों से भी कहा कि सभी बच्चों के साथ-साथ इसका विशेष ध्यान रखने और बच्चे को विज्ञान क्लब में भी भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने सुसज्जित विद्यालय परिसर को देखकर अध्यापकों की प्रशंसा की. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी देवी समेत विद्यालय अध्यापक व छात्र मौजूद रहे.