31.1 C
Varanasi

Live update : चंदौली लोकसभा में 60.38 प्रतिशत हुआ मतदान, 4 जून को खुलेगा किस्मत का पिटारा

Published:

The News Point (चंदौली) : चदौली संसदीय क्षेत्र 76 में शनिवार की सुबह 7बजे से 6बजे तक मतदान हुआ। जहां मतदान करने के लिए सुबह से मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। जहां पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान का प्रतिशत 61.71 रहा है, लेकिन इस बार मतदाता के प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस बार संसदीय क्षेत्र चंदौली में 60.38 प्रतिशत रहा है। जो कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से 1.33 प्रतिशत कम रहा।

चकिया विधानसभा के बाजिदपुर गांव के लोगों ने रास्ता नहीं बनने के कारण चुनाव बहिष्कार कर दिया. करीब 5 घंटे तक वहिष्कार किया गया. जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आश्वासन तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह के जरिए लिखित आश्वासन के बाद 12 बजे मतदान शुरू हुआ.

मतदान बहिष्कार करते ग्रामीण…

जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण की वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया के लिए टेंट लगाए गए हैं. इसके अलावा कूलर की भी व्यवस्था की गई है. चंदौली लोकसभा सीट पर 18 लाख, 43 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

सुबह 11 बजे तक 29.08 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक यहां कुल 14.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. कई बूथों पर गुलाब का फूल देकर और शर्बत पिलाकर वोटरों का स्वागत किया गया.

विदित हो की 11 बजे तक जिले के ज्यादातर वीआईपी वोटर 11 बजे तक अपना मतदान कर चुके है. जिसमें यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने परिवार के साथ वोट किया. इसके अलावा राज्यसभा सांसद साधना सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल,

चंदौली में थर्ड जेंडर मतदाता 50 हैं. पूरे संसदीय क्षेत्र को 23 जोन और 139 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही 1005 संवेदनशील मतदेय स्थल की वेबकास्टिंग कराई जा रही है. कुल मतदान केंद्र 981 और मतदेय स्थल (बूथ) 1868 हैं. प्रत्येक विधानसभा में 5 मॉडल बूथ और एक पिंक बूथ बनाए गए हैं.

इस बार ईवीएम को लेकर कोई भ्रम व अफवाह न फैले, इसको लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. ईवीएम को ट्रैक करने के लिए गाड़ियों में ट्रैकिंग जीपीएस लगाए गए हैं. पोलिंग ऑफिसर की मोबाइल में ऐप के जरिए इनकी लोकेशन आसानी से मिल सकेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

आखिरी चरण में चंदौली की सीट पर मतदान हो रहा है. वोटर सुबह के समय काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस सीट से मोदी कैबिनेट के मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है. सपा से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, बसपा से सत्येंद्र मौर्य चुनाव मैदान में हैं. तीनों ही प्रत्याशी वाराणसी के हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page