33.1 C
Varanasi

बीजेपी प्रत्यासी के खिलाफ क्षत्रिय समाज मे आक्रोश, मुकदमा दर्ज करने की मांग.

Published:

The News Point : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों संग पुलिस लाईन जाकर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह को गुजरात से राजकोट लोक सभा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र दिया, और मांग किया की इन पर मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही यह भी कहा कि अगर दो दिन के अन्दर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,तो क्षत्रिय समाज एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

विदित हो कि गुजरात के राजकोट लोक सभा से वर्तमान भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला से संबंधित है. जिन्होंने वहां एक कार्यक्रम में मीटिंग के दौरान राजपूत समाज की माताओं और बहनों के ऊपर आपत्तिजनक तथा अभद्र टिप्पणी की जिससे नाराज राजपूत समाज कई प्रदेशों में इसका पुरजोर विरोध कर रहा है,और राजकोट लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहा.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुरुषोत्तम रूपाला देश के एक सम्मानित पार्टी से और सम्मानित पोजिशन पर होते हुए राजपूत समाज की माताओं और बहनों पर अमर्यादित अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. जो राजपूत समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता. कई प्रदेशों में राजपूत समाज द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है, और मांग किया जा रहा है कि ऐसे इन्सान पर जो माताओं और बहनों की इज्जत करना नहीं जानता. उसे लोक सभा प्रत्याशी से हटाया जाए और उस पर उचित कार्रवाई की जाए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page