30.6 C
Varanasi

Watch Video : सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सांसद बीरेंद्र सिंह पर बोला हमला, कहा- बयान देने से पहले पढ़े चन्दौली का इतिहास..,

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर  सपा सांसद वीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा है, सपा सांसद के जातिवादी होने और क्षत्रिय जाति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति लगवाने के आरोपों को सिरे से न सिर्फ खारिज किया बल्कि उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े किए. कहा कि सपा सांसद पहले जिले के इतिहास और भूगोल की सही जानकारी ले लें. 

बयान देते विधायक सुशील सिंह

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सांसद को बताना चाहता हूं कि धानापुर की शहीदी धरती का इतिहास अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान से बना है. रघुनाथ सिंह, महंगू सिंह और हीरा सिंह ने धानापुर शहीद स्थल पर जान की बाजी लगाकर देश का झंडा फहराया और शहीद हो गए. यही नहीं किशुनपुरा में अंगनू बिंद की मूर्ति का भी अनावरण हुआ है. सैयदराजा शहीद स्मारक पर गणेश स्वर्णकार, फेकू राय, श्रीधर मौर्या की भी मूर्ति बन रही है. मेरा उद्देश्य शहीदों के नाम पर बने स्मारकों का विकास करना है. मैं जातिगत राजनीति नहीं करता.

…1 साल के सांसद

विधायक सुशील सिंह ने यह भी कहा कि सांसद का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को लेकर मिली मंजूरी के बाद सांसद बीरेंद्र सिंह के बीजेपी सरकार में कराए जा रहे विकास कार्यों को अपना काम बता रहे हैं. उन्हें सांसद बने अभी एक साल भी नहीं हुए और पुराने कार्यों की पहल को अपना काम बताकर श्रेय ले रहे है.

सुधर जाएं नहीं तो इतिहास पढ़ाकर सुधारा जाएगा

इसके अलावा विधायक ने सपा नेता अबू आजमी के बयान की भी कड़ी निंदा की. यह भी कहा कि औरंगजेब की औलादें पाकिस्तान चली जाएं. ऐसे लोगों को मेरी खुली धमकी है, सुधर जाएं अन्यथा उन्हें देश का इतिहास पढ़ाकर सुधारा जाएगा. औरंगजेब एक आतताई था, जिसने भारतीय संस्कृति और सनातन को नुकसान पहुँचाया है.

विधायक ने गिनाए अपने विकास कार्य

सैयदाराजा विधायक ने अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलमंत्री को मिलकर पत्र सौंपा था. इसके बाद मंत्रालय की ओर से ट्रेनों के रुकने की स्वीकृति मिली. जिले में विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत हूं. सैयदराजा-जमानियां मार्ग भी मेरे प्रयास से ही मरम्मत कर सुधारा जा रहा है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page