The News Point (चंदौली) : चहनिया स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास के मरम्मत के लिए लंबे समय से संघर्षरत भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय की मेहनत आखिर रंग लायी. उन्होंने लखनऊ भागीदारी भवन पहुँचकर असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री से भेंट कर उन्हें अनुसूचित जाति छात्रावास चहनिया के लिए 44 लाख 36 हज़ार का बजट आवंटित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया.
भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय ने वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने जून 2020 को पहली बार इनके जीर्णोद्धार के लिए पत्र लिखकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पत्राचार करके समाज कल्याण मंत्री को अवगत कराया था. उसी समय इसका आगणन चन्दौली से कराकर निदेशालय में जमा किया गया था. पिछले अनुपूरक बजट में सरकार ने समाज कल्याण विभाग से छात्रावासों के मरम्मत के लिए धन आवंटित किया था. जिसमें सकलडीहा का मरम्मत पिछली बार हो गया था और इस बार समाज कल्याण मंत्री से लगातार आग्रह के क्रम में चहनियां छात्रावास का बजट आवंटित हो पाया है.
उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि छात्रावास के लिए धन प्राप्त हो चुका है जल्द ही इसकी मरम्मत कर भव्य छात्रावास तैयार हो जाएगा. बताया कि दिव्यांग विद्यालय धरहरा सकलडीहा, जल पुलिस चौकी बलुआ, शव दाह स्टैंड बलुआ, बलुआ घाट का स्थल विकास, खोनपुर खेल मैदान पर प्रकाश, सकलडीहा छात्रावास की मरम्मत यह सब कार्य पहले ही हो चुका है. सकलडीहा के विकास के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा.