The News Point (चंदौली ) : सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब पुलिया के पास सोमवार की रात कुंभ से स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कर खड़े वाहन में टकरा गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
पश्चिम बंगाल की वर्धमान जिला के दुर्गापुर निवासी लूना 54 अपने परिवार के साथ पांच लोग कार से कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे. स्नान करने के बाद सभी घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही सदर कोतवाली के भगवान तालाब पुलिया के पास पहुंचे की खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर टकरा गई. इसमें तीन लोग से घायल हो गए. इसमें लूना 54, तनिया 29 व तुसार 60 शामिल है.सूचना पर पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. ईएमओ संजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीनों की हालत गंभीर थी. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.