The News Point(चन्दौली) : समाजवादी पार्टी की ओर पीडीए पंचायत लगातार जारी है. ग्रामसभा बरहुली में पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया. जिसमे सविंधान बचाने और बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा किया गया.
इस दौरान मुग़लसराय विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है. भाजपा को जब भी मौका मिला, उसने संविधान की धज्जियां उड़ायी. लोकतंत्र की हत्या की. भाजपा बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहती है. संविधान पीडीए का प्रकाश स्तम्भ है. पीडीए का रक्षा कवच है. संविधान ने पीडीए की रक्षा की. अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा.
पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पीडीए से घबराए हुए है. इसीलिए उनकी भाषा बदल गयी है. भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. नौजवानों को नौकरी नहीं है. लाखों करोड़ के निवेश का दावा किया. हर जगह झूठ बोला.
कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर प्रभारी सुभाष बिंद व संचालन युवजन सभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र माही ने किया. इस दौरान मुसाफिर चौहान, सुदामा यादव, चंद्रभानु, बाबूलाल, गुलशेर सिद्दकी, अमरनाथ जायसवाल मोनू, वीरेंद्र प्रधान, औसाफ अहमद, आनंद सिंह, गार्गी पटेल,आरिफ सिद्दकी, जितेंद्र जित्तू, दिलीप पासवान समेत अन्यलोग मौजूद रहे.