The News Point (धानापुर) : अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब के तत्वाधान में अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान में अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को मिर्चा गाजीपुर बनाम मऊ के बीच खेला गया. जिसमें मऊ ने 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. 45-45 मिनट के खेल में मऊ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पूरे खेल में अपने मैदान पर मिर्चा के खिलाड़ियों को चढ़ने नहीं दिया.
मऊ के खिलाड़ियों ने पहले हाफ के 3वे मिनट में रशीद ने गोल कर बढ़त बना लिया. वहीं 8वे मिनट में ही रशीद के बेहतरीन पास में अरविंद ने शानदार गोल कर अपने टीम को दो गोल से बढ़त बना दिया. दूसरे हाफ में मऊ के रॉकी ने 10वे मिनट में गोल कर तीन गोल से बढ़त बना लिया. दूसरे हाफ के 22वे मिनट में एक और गोल कर चार गोल की बढ़त बना लिया. 30वे मिनट में मिर्चा के शादाब ने एक गोल कर एक गोल उतार दिया जो अंत तक बना रहा. खेल का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करसमाजसेवी राजा यादव और गंगा यादव ने किया.
इस दौरान मुख्य रूप से हाजी बिस्मिल्लाह, नियमुल खान, अशोक सिंह, रामनगीना प्रजापति, सेराज खान, हसीन खान, कलीम खान, सुहेल खान, मासूम खान सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित रहे. कमेंट्री आतिफ खान और इनाम खान ने किया. निर्णायक रशीद खान और उमेश कुमार रहे.