The News Point (चंदौली) : सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी देखी गई. अध्यक्ष और महामंत्री पदों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई है, जिसमें सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. अध्यक्ष पद पर डॉ. बीरेंद्र प्रताप सिंह और विनय कुमार सिंह के बीच मुकाबला होगा, वहीं महामंत्री पद पर संदीप कुमार यादव और गौरव सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए अमित कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उपाध्यक्ष के 10 वर्ष के ऊपर दो पदों के लिए शैलेंद्र कुमार पाण्डेय और रमेश चन्द्र तिवारी ने नामांकन किया. कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर कृष्ण मुरारी यादव, संदीप सिंह और सत्येंद्र कुमार ने नामांकन पत्र भरा है. संयुक्त मंत्री के तीन पदों के लिए सौरभ चंद्रा, राजीव कुमार शर्मा और शमशुज्जुहा ने पर्चा दाखिल किया है. कोषाध्यक्ष के एक पद पर प्रवीण कुमार तिवारी ने नामांकन किया.
इसके अलावा जबकि सदस्य कार्यकारिणी के 15 वर्ष के ऊपर 6 पदों के लिए शशि शंकर सिंह, श्री निवास पाण्डेय, गोकुल प्रसाद, संजीव कुमार श्रीवास्तव, विधि प्रकाश चौबे और दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने नामांकन भरा है। 15 वर्ष से नीचे 6 पदों के लिए तौसीफ खान, अंकित मिश्रा और अमित तिवारी ने पर्चा दाखिल किया है.
चुनाव संचालन समिति के सदस्य चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि 13 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी.