27.1 C
Varanasi

अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता : धानापुर और मऊ की टीम ने मैच जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश

spot_img

Published:

The News Point (धानापुर) : अमर शहीद स्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेला गया. जिसमें पहला मैच 45-45 मिनट का धानापुर बनाम खैराबाद के बीच खेला गया. जिसमें धानापुर दो गोल से जीत दर्ज किया. पहले हाफ में 5वे मिनट में ही धानापुर के दिलशाद के कॉर्नर किक किया और गोलकीपर ने बाल पकड़ने के प्रयास में आत्मघाती गोल कर अपने टीम को एक गोल से पीछे कर दिया. वहीं दूसरे हाफ के 15वे मिनट में अजीत के शानदार पास पर बिट्टू ने बाल को नेट में डाल दिया और धानापुर की टीम निर्धारित समय तक दो गोल से विजई रही. मैच का प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह और ग्राम प्रधान आमादपुर सियाराम यादव, रामप्रवेश तिवारी और अभिषेक पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया. 

दूसरा मैच मऊ यूपी बनाम भोजपुर बिहार के बीच खेला गया. जिसमें पहले हाफ तक दोनों टीम एक दूसरे पर दबाव बनाए हुई थी. लेकिन दूसरे हाफ के 25वे मिनट में पुष्पा ने गोल कर अपने टीम को अजेय बढ़त दिल दिया. दूसरे मैच का शुभारंभ नादी निवासी समाजसेवी तौकीर अहमद रहे. मैच के दौरान मुख्य रूप से हसनैन खान, तौसीफ अहमद, अशोक सिंह, विष्णु शर्मा, इब्रारुल हक खान, सोनू सिंह, मनोज कुमार सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे। कमेंट्री इनाम खान एवं आतिफ खान ने किया. निर्णायक के रूप में रशीद खान, अमित सिंह रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page