23.9 C
Varanasi

Chandauli News : समाजवादी पार्टी कार्यालय का पंखा खोल ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) :  समाजवादी पार्टी चन्दौली एक बार फिर चोरी की घटना को लेकर सुर्खियों में है. अबकी बार चोरों ने नरसिंहपुर खुर्द स्थित डा. राममनोहर लोहिया भवन, जिला कार्यालय को निशाना बनाया है. सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर की माने तो सपा कार्यालय से तीन पंखे चोरी हुए है. जिसकी बकायदा तहरीर समाजवादी पार्टी ने पुलिस को दी है. मुगलसराय में निर्माणाधीन कार्यालय से तथाकथित छड़ चोरी की घटना के बाद चंदौली कार्यालय में चोरी की घटना से एक बार फिर समाजवादी पार्टी को चर्चा में ला लिया है.

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के मुताबिक सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने सपा कार्यालय में लगे तीन पंखे चुरा ले गए. हालांकि कार्यालय में एक चपरासी की तैनाती रहती है. बावजूद इसके पंखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद सपा जिलाध्यक्ष की ओर से घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदौली पुलिस को घटना की लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की गयी है, वहीं पुलिस भी मामले की छानबिन में जुट गयी.

गौरतलब है कि इसके पूर्व मुगलसराय के गोधना स्थित निर्माणाधीन कार्यालय से छड़ गायब होने का मामला प्रकाश में आया था, जो काफीदिनों तक चर्चा में बना रहा. जिसकी चर्चाएं थमी ही थी कि नए साल में एक बार फिर सपा कार्यालय में चोरी की घटना हो गयी. भले ही चोरी तीन पंखों की हुई हो लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर किसने सपा कार्यालय में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. फिलहाल यह पुलिस जांच का विषय है. लेकिन चोरी की घटना के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी सुर्खियों में है.

इस बाबत सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने बताया कि कार्यालय से तीन पंखा चोरी हुआ है, जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गयी है. आशंका जताई कि कुछ लोग कार्यालय में शरण ले लेते थे. जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. वहीं सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तफ्तीश की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page