21.1 C
Varanasi

Chandauli News : महिला मजदूरों से भरी पिकअप-ट्रैक्टर से टकराई, 9 घायल, एक कि हालत गंभीर

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) :  रावर्टसगंज-नौगढ मार्ग पर तेंदुआ गांव के समीप शनिवार की देर शाम महिला मजदूरों को लादकर आ रही पिक अप व विपरीत दिशा से ईंट लादकर जा रही टैक्टर की आमने सामने हुए टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप पर सवार 9 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं एक महिला मजदूर की हालत गंभीर होने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया. जबकि 8 अन्य महिला मजदूरों का इलाज जारी है.पिकअप पर कुल 40 महिला मजदूर थी.

दरअसल चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाटांड़, तेन्दूआ व देउरां समेत अन्य गांवों की महिला मजदूर पिक अप वाहन से जनपद सोनभद्र के कुसी डौर गांव में मिर्चा तोड़ने के लिए शनिवार को गयी थी. घर वापस आते समय रास्ते में तेंदुआ गांव के समीप पिक अप वाहन व विपरीत दिशा से ईंट लादकर जा रही टैक्टर में आमने- सामने टक्कर हो गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह भी मय फोर्स पहुँच गए. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

 इस सड़क दुर्घटना में बरवाटांड़ गांव की मनीषा 16 वर्ष की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया. इसके अलावा घटना में घायल बरवाटाड़ गांव निवासी जानकी (60), चंदा (50), मनीषा (16) वर्ष तेंदुआ गांव कि पियारी (70), जामुन (62) ठटवां गांव कि पुनीता (20) फूला (15), नीलम (30), सुषमा (40)  का इलाज नौगढ़ सीएचसी पर चल रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page