The news Point (चन्दौली) : बलुआ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एनडीआरएफ जवान रितेश सिंह की मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच है. यह हादसा हिंगुतरगढ़ से वाराणसी ड्यूटी जाने के दौरान हुआ. सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई.
विदित हो कि धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ निवासी रितेश सिंह 39 वर्ष पुत्र जयप्रकाश सिंह 2006 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनकी तैनाती फिलहाल वाराणसी के 11 बटालियन एनडीआरएफ में थी. रात्रि में ड्यूटी के लिए अपने घर हिंतरगढ़ से वाराणसी के लिए जा रहे थे. तभी बलुआ तिराहा के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और गंभीर चोटे आयी. जिसके बाद पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जिन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ बटालियन मौके पर पहुंचकर शव को रिसीव किया और ससम्मान उनके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक घर हिंगुतरगढ़ पहुँचे. जिसके बाद नरौली गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. रितेश सिंह को एक पुत्र और पुत्री है.