The News Point (चन्दौली) : सेंट्रल पब्लिक स्कूल उतरौत, चकिया ब्रांच में “बाल मेला – 2024” का आयोजन किया गया. बाल मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल सजाए गए थे,वहीं दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडलों की प्रस्तुति भी किया गया था.
चित्रकला प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न सजीव झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. विभिन्न सजीव झांकियों में ‘क्षीर सागर में शेषनाग पर लेटे हुए भगवान विष्णु और उनके राम व कृष्ण अवतार की झांकी सबसे आकर्षक रही. इसके अलावा वृक्ष काटते लकड़हारा की झांकी, भारत माता व एकता की झांकी, मोबाइल का बच्चों पर प्रभाव की झांकी एवं नारी सशक्तिकरण की झांकी काफी मनोहरी रही.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इवेंट मैनेजर पुरुषोत्तम सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार केसी श्रीवास्तव, मधुकर पांडे, शिवाकांत पाठक, मन्नी विश्वकर्मा, सूबेदार सिंह, बद्री विशाल पाठक, शबीना खातून व सोनी विश्वकर्मा उपस्थित रही.अतिथियों का स्वागत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा व डायरेक्टर सत्यम कुमार वर्मा ने किया. धन्यवाद संचालन कोऑर्डिनेटर प्राइमरी सेक्शन अशोक कुमार शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल नेहा मसीह ने किया.