18.1 C
Varanasi

Dr AMBEDKAR : बाबा साहब के अपमान पर सपा का प्रदर्शन, गृह मंत्री का मांगा इस्तीफा

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) :  डा. भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर देश भर में सियासत गरमाई हुई है. गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से आक्रोशित समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अंबेडकर की तस्वीरों के साथ बिछियां धरनास्थल से पैदल मार्च किया और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने मार्च की अगुवाई की और कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी विराग पांडेय को ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की. साथ ही सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी.

इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि देश के सबसे बड़ी पंचायत में गृहमंत्री अमित शाह ने संसद सत्र के दौरान अंबेडकर जी पर टिप्पणी करके उनका अपमान किया है.वो पीडीए के भगवान है. इससे एक बार फिर यह साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं का संविधान में कोई आस्था नहीं है. हम ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं की ऐसे गृह मंत्री को कैबिनेट से बाहर किया गया जाए. नहीं तो इनके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा.

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि आज देश बाबा साहब द्वारा समर्पित संविधान के अनुसार चल रहा है, लेकिन भाजपा को संविधान में समानता के अधिकार, आरक्षण व अन्य बुनियादी अधिकार जो आमजनता के लिए लिखे गए है, वह स्वीकार नहीं है. जिस तरह से संविधान व नागरिकों के लोकतांत्रिक मूल्यों व अधिकारों पर हमले हो रहे हैं, वह भाजपा के संविधान विरोधी मंशा को प्रदर्शित करता है.

सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने भी गृहमंत्री की टिप्पणी पर आक्रोश जताया और नैतिकता के आधार पर उनकी इस्तीफा मांगा. बाबा साहब ने देश के दलितों, पिछड़ों व असहाय वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने और उनके प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए संविधान में जो प्रावधान दिए हैं. वह भाजपा व कुछ तथाकथित लोगों को स्वीकार्य व बर्दाश्त नहीं है. इसलिए आए दिन ऐसे बयान व षड्यंत्र सामने आते रहते हैं. लेकिन देश आज भी संविधान से चल रहा है और आगे आने वाले दिनों में संविधान से ही चलेगा. इस अवसर पर चकरू यादव, संतोष यादव,दिलीप पासवान, रमेश यादव, मुश्ताक खान, चंद्रभानु यादव आदि उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page