The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले भारत के संविधान व लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान कर रहे हैं.
भारत की आजादी मिलने के बाद भारतीय संविधान को बनाने वाले मनीषियों ने यह कभी नहीं सोचा था कि देश की सत्ता में बैठे हुए गृह मंत्री अमित शाह जैसे लोग आंबेडकर का अपमान करेंगे. बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलित पिछड़े वंचितों महिलाओं समाज के सभी वर्गों को समता मूलक लोकतांत्रिक अधिकार देने के लिए संविधान में प्रावधान किया था.
केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में जो अधिकार और कर्तव्य आपको मिला है, वह भारतीय संविधान के अंतर्गत बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया है. भगवान सबके अराध्य हैं, लेकिन बाबा भीमराव आंबेडकर का अपमान करना संविधान विरोधी है.