21.1 C
Varanasi

लापरवाही : नगरपालिका कार्यालय स्थित ओवरहेड टैंक का फटा स्विच वाल्व, इलाका हुआ जलमग्न, कार्यालय में भरा पानी

spot_img

Published:

The News Poin (चंदौली) : नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वॉल्व शुक्रवार की शाम अचानक से फट गया. इससे पानी की काफी मोटी धार जमीन लगभग तीस फीट ऊपर तक फौव्वारे के रूप में निकलने लगी. देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय समेत आसपास की सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया. कुछ देर बाद टैंक से पानी खाली होने के बाद वॉल्व से पानी निकलना बंद हो गया मौके पर पहुंचे कर्मचारी वॉल्व की मरम्मत में जुट गये.

विदित हो कि नगर पालिका कार्यालय परिसर में 18 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टेंक बना है. इससे इस्टर्न बाजार और कसाब महाल वार्ड के घरों में पानी की आपूर्ति होती है. शुक्रवार की शाम लगभग पांच बचे अचानक से स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया. वॉल्व फटते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान वॉल्व से तीस फीट ऊंची पानी की मोटी धार निकलने लगे.ओवरहेड टैंक भरा होने के चलते लगभग एक घंटे तक वॉल्व से पानी से निकलता रहा.

इस दौरान नगर पालिका परिसर में स्थित कई कार्यालय, कसाब महाल चौराहा, पुलिस चौकी रोड पर पानी भर गया. पानी की ऊंची फौव्वार को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लगभग एक घंटे बाद ओवरहेड टैंका पानी खाली होने के बाद स्विच वॉल्व से पानी निकलना बंद हुआ. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

इस संबंध में क्षेत्रीय सभाषद शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वॉल्व की रिपेयरिंग की जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मरम्मत का काम चल रहा है है ,जल्द ही क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page