27.1 C
Varanasi

Saiyadraja Chairman By Election : बीजेपी प्रत्यासी आभा जायसवाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, विधायक सुशील सिंह बोले- बटेंगे तो कटेंगे..

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आभा जायसवाल के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ व वैदिक मंत्रों साथ शुभारंभ किया गया. इस दौरान चकिया व सैयदराजा विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यालय की औपचारिक शुरुआत की. कार्यालय उद्घाटन के दौरान नेताओं के संबोधन ने बता दिया. आगामी चुनाव की रूप रेखा क्या होगी.

बीजेपी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सैयदराजा नगर पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि हम एक रहेंगे तो सशक्त होंगे. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को ध्यान में रखते हुए सभी को एक रहना है, और एक साथ मिलकर इस चुनाव को जिताने की कोशिश करनी है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे कोई चुनाव हो उसे गंभीरता से लड़ना चाहिए.

इस दौरान कैलाश आचार्य ने कहा कि नगर पंचायत का नाम पहले शिवानगर था. उसे इस चुनाव के बाद सैयदराजा विधायक के पहल पर कर दिया जाएगा. सैयदराजा का खोया हुआ नाम वापस कराने की पहल करनी है. उसके अस्मिता की लड़ाई लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है.

भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी का जो लक्ष्य है, उस लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा कार्यकर्ता को लगा रहना चाहिए और पार्टी सभी पर एक समान कार्य करती है. जिन लोगों की थोड़ी नाराजगी है. वह भी इस चुनाव में दूर करते हुए अपने पार्टी को बुलंदी को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन-धन से मेहनत करनी है और अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का कार्य करना है।ल.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page