The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी के संस्थापक व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू लोगों को संबोधित करते हूए नेता जी को पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही गरीब, वृद्ध व विकलांग व विधवा महिलाओं में कंबल वितरित किया.
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. साथ ही उनके व्यक्तित्व, कृतित्व के साथ ही देश व समाज के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. इसके बाद क्षेत्र से आए हुए गरीब, वृद्ध व विकलांगों के साथ ही विधवा महिलाओं के बीच कंबल वितरित करेंगे.
लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने जीवन पर्यंत गरीबों, दबे-कुचले व असहाय वर्ग को उनका हक दिलाने और उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया. आज वे हम सभी के बीच नहीं है, लेकिन उनकी सोच व विचारधारा आज भी हम सभी के अंदर जीवित है. ऐसे में उनके जाने के बाद हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि मुलायम सिंह यादव के काम और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएं.
इसी के मद्देनजर उनकी जयंती जैसे पावन अवसर पर ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय वर्ग में कंबल का वितरण किया गया. कहा कि मुलायम सिंह यादव हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं, और आगे भी उनकी स्मृति और याद में ऐसे सामाजिक कार्य और आयोजन किए जाएंगे, ताकि समाजवाद को आगे ले जाने की उनकी विचारधारा और सशक्त हो सके.