The News Point (चंदौली) : बबुरी थाना क्षेत्र के गौडिहार गांव के पास नहर में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मुतक की शिनाख्त मोहन बिंद गांव जमुआ के रूप में हुई है. व्यक्ति दो दिन से लापता था. परिवार से लोग उसे ढूंढ रहे थे. पुलिया से गिरने के चलते मौत होने की आशंका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैै.
बताते है कि गौड़िहार गांव के पास पुलिया के नीचे नहर में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस तक पहुंची. पूछताछ के बाद व्यक्ति की शिनाख्त मोहन बिंद पुत्र जीयुत बिंद निवासी जमुआ के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि मोहन दो दिन से घर नहीं आया था. परिजन खोजबीन में जुटे थे. इस बीच शव बरामद हुआ.
बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के चलते मौत हुई है. नहर में पानी भी था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. घटना से परिजन सदमे में हैं.