The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, दीया मेकिंग एवं राम आगमन के झाँकी का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह, ऊर्जा और रोमांच के साथ अपनी प्रतिभा की अलग छाप छोड़ी.
दीपावली के मौके पर बच्चों ने बेहद आकर्षक एवं कलात्मक रंगोली डिजाइन से सबका मन मोह लिया. बच्चों ने खूबसूरत दीया बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. राम आगमन झांकी में बच्चों ने जीवंत उद्दहरण प्रस्तुत करते हुए मन मोह लिया. जैसे वास्तव में राम-लक्ष्मण सीता अयोध्या वापस आ रहे है,और अयोध्यावासी खुशी से दीपक जला रहे है.
विद्यालय प्रबंधक आनंद सिंह ने कहा कि अलग-अलग रंग और फूलों से बनी रंगोली आपके घर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.जिससे मन प्रसन्न रहता है, और वातावरण बहुत सकारात्मक होता है. इसके अलावा दीपावली पर बच्चों को बताया कि दीवाली आत्मा की शुद्धि और पवित्रता का संदेश देती है. यह अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है.
दीपावली हमें मर्यादा, सत्य, कर्म और सद्भावका का संदेश देती है. यह अंधकार पर प्रकाश की जोत का प्रतीक है. दीपावली समाज में दुख और दरिद्रता का नाश करना बताती है. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम को समपन्न कराया.