The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल में भगवान धनवंतरी का प्राकट्य दिवस मनाया गया. इस दौरान आरोग्य भारती की ओर से पूजनोत्सव व स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती चंदौली के जिला कोषाध्यक्ष डॉ. विवेक सिंह ने धनवंतरी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत, जिला अध्यक्ष डॉ. शशिकांत मिश्रा ने धनवंतरी का स्तवन पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. शशिकांत मिश्रा ने धनवंतरी की महत्ता पर प्रकाश डाला और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संतुलित आहार, योग और व्यायाम के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि निरोग रहकर ही दीर्घकालिक स्वस्थ जीवन प्राप्त किया जा सकता है.
हरिओम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विवेक सिंह ने आयुर्वेद चिकित्सा की सरलता और सफलता पर विचार साझा किए और आयुर्वेद को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की भी चर्चा की. जिसके अंतर्गत निःशुल्क उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, और लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की.
कार्यक्रम का समापन हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ. ममता राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर 26 महिलाएं और 22 पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया।