The News Point (चंदौली) : ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी कार्रवाई कर न्यायालय से अभियुक्तों को कठोर सजा दिलाने वाले लोक अभियोजक शमशेर बहादुर सिंह (एडीजीसी) को एक बार फिर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को पुलिस लाइन में अभियोजक के साथ ही कोर्ट मोहर्रिर व पैरोकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही उनकी कार्य कुशलता, कर्तव्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की प्रशंसा किया.
विदित हो कि जिले में चल रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सदर कोतवाली के माटीगांव निवासी अभियु्क्त अजीत कुमार उर्फ धरमपाल के विरुद्ध 2018 में पंजीकृत धारा 363, 366, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट मामले में 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा और 22 हजार रुपया जुर्माने से दण्डित कराया गया गया था. वहीं सदर कोतवाली में ही जमुनीपुर निवासी अभियुक्त आदर्श सिंह उर्फ लखंडू के खिलाफ 2019 में पंजीकृत धारा 354डी, 452, 506, 376 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के प्रकरण में 3 वर्ष कारावास की सजा व 20 हजार रुपया अर्थदण्ड से दण्डित कराने में अभियोजक शमशेर बहादुर सिंह, कोर्ट मोहर्रिर आनन्द कुमार, हेड कांस्टेबल हरिकेश श्रीवास्तव और पैरोकार श्याम कुमार यादव ने प्रभावी पैरवी किया था. इसपर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा मुगलसराय थाने में हनुमानपुर निवासी अभियुक्त हेमराज भारती के विरुद्ध 2019 में पंजीकृत धारा 363, 366, 376, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में प्रभावी पैरवी कर 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा व 27 हजार अर्थदण्ड से दण्डित कराने पर अभियोजक अवधेश नरायण सिंह कोर्ट मोहर्रिर आनन्द कुमार, हरिकेश श्रीवास्तव, पैरोकार घनश्याम कुमार पांडेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
शासन की तरफ से मिल चुका है प्रशस्ति
गौरतलब है कि एडीजीसी शमशेर सिंह को इससे पूर्व उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत आरोपियों के लिए खिलाफ प्रभावी पैरवी करते हुए सजा दिलाने के मामले में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान मिला था. ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी किए जाने के को लेकर अब तक एडीजीसी शमशेर बहादुर सिंह को 5 बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है.