The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन मंगलवार को ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मार्ग और रेलवे विभाग द्वारा गांव के आवागमन मार्ग को बंद किए जाने की समस्या से अवगत कराया. कहा इस समस्या का समाधान तत्काल किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके. वहीं जिलाधिकारी ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया.
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि सिंघीताली गांव के बगल प्रयागराज मुगलसराय के लिए फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा है. गांव रेलवे लाइन और राष्ट्रीय मार्ग से सटा हुआ है. इस तरह गांव में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों का भी निवास है. राष्ट्रीय मार्ग व रेलवे विभाग द्वारा गांव के आवागमन मार्ग को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके चलते उक्त गांव ही नहीं आस-पास के आने वाले कई गांव के लोग का आवागमन प्रभावित हो रहा है. रेलवे विस्तार किये जाने और सड़क चौड़ीकरण के चलते ग्रामीणों की सघन आबादी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे के अधिकारियों से कई बार वार्ता की गई. लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया. जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने अंडरपास व अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं कराई जाने की मांग की. ताकि आम जन को सहूलियत मिल सके.इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.
राजभर-बिंद-बियार समाज के लोगों को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा
सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार हमेशा अपने वादों से मुकरती चली आई है. चुनाव के दौरान तो सर्व समाज के हक हुक़ूक़ की बात है करती है. लेकिन चुनाव बाद उसी समाज के लोगों का वोट लेकर सरकार बनाने के बाद भूल जाती है. चुनाव के दौरान राजभर, बिंद-बियार, केवट, मल्लाह निषाद समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने की बात कही थी.लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद 56 इंच का सीना दिखाते हुए इन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं दिलाया जा सका. हम भाजपा सरकार से मांग करते है कि बीजेपी की सरकार तत्काल इन सभी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देते हुए उन्हें इस समूह में शामिल करें.ताकि अति पिछड़े समाज के लोगों का उत्थान हो सके.