The News Point (चन्दौली) : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की पहल रंग लाई है, 1 अगस्त 2024 को मानसून सत्र में शून्य काल के दौरान में चन्दौली की जनता की सुरक्षा सुविधा को ध्यान में रखते हुए चन्दौली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर, और जिलाधिकारी कार्यालय के समीप पैदल यात्रियों के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग की, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है. इस स्वीकृति पर दर्शना सिंह ने संसद को धन्यवाद दिया है.
सुरक्षा और सुविधा का ख्याल
विदित हो कि राजमार्ग-19 पर स्थित मेडिकल कॉलेज और जिलाधिकारी कार्यालय के आस-पास का क्षेत्र लगातार व्यस्त रहता है, जहां सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखा जाता है. यह क्षेत्र लोगों की आवाजाही के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. स्थानीय नागरिकों और छात्रों को सड़क सड़क पार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था.
इस स्वीकृति पर दर्शना सिंह ने कहा कि यह चन्दौली के नागरिकों के लिए एक आवश्यक कदम था. मैंने उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह मांग रखी थी और मुझे खुशी है कि इसे स्वीकृति मिल गई है. अब हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द हो, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके. यह ब्रिज जनपद चन्दौली की ट्रैफिक और पैदल यात्रियों की समस्याओं का स्थायी समाधान साबित होगा, और आने वाले समय में यह कदम स्थानीय नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक मिसाल बनेगा.