The News Point (चन्दौली) : सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंक मित्र से लूटकांड के मास्टर माइंड दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूट के 92 हजार रुपये नगदी बरामद किया है. इस घटना से जुड़े 4 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
विदित हो कि बैंक मित्र सुनील कुमार प्रजापति अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक करीब चार लाख रूपए निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम नोनार लेकर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे तीन बदमाश थाना सकलडीहा अन्तर्गत नागनपुर नहर के पास सुनील कुमार का पैसो वाला बैग छीनकर दो बदमाश बाइक से व एक पैदल भाग गए थे. इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
घटना की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इसी तरह क्रम में घटना के मास्टरमाइंड सुनील यादव की तलाश में जुटी थी. इसके ऊपर एसपी चन्दौली ने 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस दौरान स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय राज, राणा प्रताप यादव, गौरव पटेल, धर्मेन्द्र कुमार यादव, रणविजय, नीतीश कुमार, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार, मनोज कुमार, आनन्द सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।


