The News Point (चंदौली) : जिला कृषि इमलिया ग्राम में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव व इफको के क्षेत्राधिकारी अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों को संतुलित उर्वरक के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। उक्त गोष्ठी में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका तरल के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए ड्रोन से छिड़काव कर डेमो दिखाया गया। वहीं ड्रोन से छिड़काव देख किसानों में भी इसके उपयोग को लेकर उत्सुकता देखने को मिली।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नैनो उर्वरकों का इस्तेमाल से फसलों का उत्पादन बढ़ता है। साथ ही उर्वरकों पर होने वाली लागत में कमी आती है। गोष्ठी के बाद प्रगतिशील किसान अजय कुमार सिंह के खेत में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सगरिका तरल का स्प्रे किया गया। ड्रोन संचालक अभय कुमार ने ड्रोन से स्प्रे की खूबियों के बारे में बताया। बताया कि ड्रोन से एक एकड़ स्प्रे मात्र 7 मिनट में किया जा सकता है। एक एकड़ में स्प्रे के लिए 10 लीटर पानी के साथ एक बोतल नैनो यूरिया 500 एमएल, नैनो डीएपी 250 एमएल का स्प्रे किया जा सकता है। एक एकड़ स्प्रे का खर्चा 250 रूपय आता है ड्रोन से स्प्रे में समय और लागत कम लगती है। इस मौके पर चंदन सिंह, सरोज सिंह, मयंक सिंह, अनुपम तिवारी, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।