19.1 C
Varanasi

चन्दौली : डीपीआरओ ने लापरवाह 8 सफाईकर्मियों को किया निलंबित

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : जिला पंचायत अधिकारी ने लापरवाह 8 सफाईकर्मी के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया. आरोप है कि सभी सफाई कर्मी चहनियां के रामगढ़ में आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में लगाया गया था. लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के सभी 8 सफाईकर्मी नदारद रहे. एडीओ पंचायत द्वारा निरीक्षण में गायब रहने की रिपोर्ट मिलने के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है. निलंबित 8 में से 7 सफ़ाई कर्मी चहनियां ब्लॉक के है, जबकि 1 सफाई कर्मी सदर ब्लॉक से सम्बद्ध है. DPRO की इस कार्रवाई से सफाईकर्मियों में हड़कंप की स्थिति है.

बताते है कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महराज का जन्मोत्सव 1 से 3 सितंबर 2024 तक (तीन दिवसीय) कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर साफ-सफाई व्यवस्था हेतु विकास खण्ड चहनियां के समस्त सफाई कर्मियो की ड्यूटी लगायी गयी थी. सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खण्ड चहनियां द्वारा मठ परिसर रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया. जिसके बाद यह कार्रवाई अमल मेंलाई गई. जिसमें सफाईकर्मी रबिन्द्र नाथ सिकरौरा कला गांव में तैनात थे उन्हें निलंबित करते हुए बरहनी विकास खण्ड कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है. इसी तरह हिम्मत बहादुर अजगरा गांव में तैनात थे उन्हें सदर विकासखंड चंदौली, रजनीश यादव अजगरा में तैनात थे उन्हें विकास खंड कार्यालय सकलडीहा, विजय नारायण, पक्खोपुर गांव में तैनात थे उन्हें सदर विकासखंड से संबद्ध किया गया है. वहीं रामदेव सोनकर को रमद्दतपुर गांव से सकलडीहा, शत्रुघ्न यादव को पपौरा से सदर, गौरव पांडेय डाही ग्राम पंचायत अजगरा से बरहनी, खुसरुद्दीन सदर विकास खंड के गौरी से बरहनी ब्लाक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.

निलम्बन की अवधि में सभी निलंबित सफाई कर्मी को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन के राशि के बराबर देय होगी. तथा उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता यदि अवकाश वेतन पर देय भी अनुमन्य होगा. किन्तु ऐसे कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई भत्ता देय नही होगा. जिन्हे निलम्बन के पूर्व प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे. वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापारवृत्ति व्यवसाय में नही लगे है. .

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page