The News Point (चंदौली) : जिले के कटशिला स्थिति सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों ने वाराणसी के BLW स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसकी मदद से विद्यालय को एक गोल्ड,तीन सिल्वर एवं एक कांस्य मेडल हासिल की तथा जोनल प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रोशन किया.
विदित हो कि वाराणसी के बीएलडब्लू स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में जोनल प्रतियोगिता 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की गई थी. आईसीएसई बोर्ड के 19 विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें चंदौली जिले के कटशिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और मेडल दिलाने में कामयाब रही. छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिता में एक गोल्ड ,तीन सिल्वर तथा एक कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करने का कार्य किया.
इस दौरान आकृति यादव ने ऊंची कूद (हाईजंप)में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाब रही. वैष्णवी पांडेय ने (हडलरेस )या बाधादौड़ में पूरे जोनल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को सिल्वर पदक दिलाया. वहीं आस्था सिंह ने( शॉर्टपुट ) गोला फेक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार के रूप में कांस पदक हासिल करने में कामयाब रही. जबकि 3 किलोमीटर की वॉक रेस में अदिति तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को कंस पदक दिलाने में कामयाब रही.
इस कामयाबी को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जॉवी जॉन ने छात्राओं का हौसला बुलंद करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही प्रतिभाग करने की सलाह दी और हौसले को बुलंद किया. इस दौरान विद्यालय के खेल अध्यापक प्रकाश पाल व प्रियंका तिवारी सहित विद्यालय अन्य अध्यापकों ने छात्राओं की कामयाबी पर उन्हें सराहा और हौसला अफजाई की.