The News Point (चंदौली) : जिले में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन कैम्प को अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया है. ऐसे 26 जुलाई को आयोजित होने वाला कैम्प अब 3 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. जिसमें कई कंपनियां हिस्सा लेंगी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेंगी. यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने दी.
विदित हो कि उपरोक्त के बाबत पत्र जारी कर रोजगार के इच्छुक युवाओं को बताया कि 26 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि का कैम्प कार्यक्रम निरस्त किया जाता है. यह कार्यक्रम 3 अगस्त को पुनः रजिट्रेशन कैम्प प्रस्तावित है. जिसमें एसआईएस सिक्योरिटी, गीगा कार्पसोल एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा. इस रोजगार मेले में शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
इस रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं.रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सबसे पहले सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन कराना होगा. साथ ही मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व4 पासपोर्ट साइज के साथ 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचेंगे.