21.6 C
Varanasi

पौधरोपण के साथ उसकी सेवा जरूरी – चेयरमैन सुनील कुमार ‘गुड्डू’

Published:

The News Point (चंदौली) : पौधरोपण कार्यक्रम अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव गुड्डू ने नगर के प्रमुख स्थानों पर पौधारोपण किया. साथ ही लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम मानव जीवन को सफल बना सकते हैं.

इस दौरान सुनील कुमार यादव गुड्डू ने कहा कि पौधारोपण मानव जीवन के लिए एक अमूल्य धरोहर है. यह हमारे आने वाले पीढ़ी को संरक्षित और सुरक्षित रखता है. इसके बिना मानव जीवन पूरी तरह से सफल नहीं हो सकता है. हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक रख सके और हमें प्रकृति पूरी तरह से संरक्षित रख सके. उन्होंने पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ की सेवा करने की भी अपील की. 

सदर एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए. यह हमारे जीवन का आधार है. इससे हमें ऑक्सीजन मिलेगा और वर्षा भी अधिक होगी. इसलिए हम सभी को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सभी भी सुरक्षित रह सकेंगे. इस दौरान तहसीलदार अजीत सिंह, इकबाल अहमद, घनश्याम उपाध्याय, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page