The News Point (चंदौली) : लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की अंदरूनी लड़ाई सतह पर आ गई है.एक तरफ जहां प्रदेश में नेतृत्व को लेकर जंग छिड़ी हुई है. चंदौली में हालात इससे इतर नहीं है. हर कोई गोलबंदी और खेमेबंदी में जुटा है. सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शुक्रवार को भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के आपसी वर्चस्व की जंग में जनपद का विकास पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है. आपसी खींचातानी के चलते जनपद में कोई विकास आज तक नहीं हो पाया हैं। जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने जनपद में विकास का जो खाका खींचा था. उस पर सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोई कार्य नहीं किया. जिले का विकास अवरुद्ध है. जबकि जनपद में भाजपा के दो राज्यसभा सांसद के अलावा तीन विधायक, एक केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार में 7 वर्षों से मंत्री होने के बाद भी विकास ना होना जिले के लिए सबसे बड़ी विडंबना है. इसके अलावा अब एक एमएलसी भी जनपद में है.
इसके बावजूद जनपद का विकास न होने का कारण आपसी खींचातानी है, जो लोगों में जग जाहिर है. जनपद में आज तक न्यायालय के साथ-साथ मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय के निर्माण और आवास में होने के कारण यहां के अधिकारी गैर जनपद में निवास के साथ कार्यालय में रहते है. इससे साफ जाहिर होता है कि जनपद के सत्ता दल के लोग जनता के विकास के प्रति गंभीर नहीं है. जिसके कारण यहां की जनता को तमाम तरह की परेशानियां पड़ रही है.
आज किसान व नौजवान सहित समाज के सभी वर्ग परेशानी में है. समय से किसानों को बिजली, खाद व पानी नहीं मिलता है, और ना ही नौजवानों को रोजगार मिल रहा है. गुरैनी पंप कैनाल महज एक ट्रांसफॉर्मर न होने के चलते बंद पड़ा है किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है. चहनियां में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए आपस में ही नूराकुश्ती चल रही है. सत्ता में जनपद से सांसद व विधायक मंत्री होने के बाद भी विकास ना होना यह बताता है कि जनप्रतिनिधियों की मंशा विकास के लिए तत्पर नहीं है.