35.6 C
Varanasi

Chandauli News : विद्युत कटौती से आमजनमानस त्रस्त, विद्युत उपकेंद्र पर दिया धरना

Published:

The News Point (चन्दौली) : भीषण गर्मी और बेतहाशा विद्युत कटौती से आमजनमानस का हाल बेहाल है. बबुरी विद्युत केन्द्र पर बेतहाशा बिजली कटौती,ओवरलोड तथा ट्रिपिंग की समस्या से परेशान होकर सभी ग्रामवासियों ने धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान सपा नेता चन्द्रशेखर यादव ने भी धरना में पहुँचकर उनका समर्थन किया और सरकार पर निशाना साधा.

करते हुए कहा कि विधानसभा मुगलसराय में बिजली कटौती से आम जनमानस बेहाल हैं, भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में  कोई काम नहीं किया. लोग इस भयंकर गर्मी में मरे या जिए इसका भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी हैं. भीषण गर्मी से आम जनता बेहाल है. इस दौरान तस्लीम अंसारी,आलोक सिंह,विमल कुमार,लल्लू बियार, यशवंत,गणेश, डॉ हाशमी, तल्हा बीडीसी,अतुल जायसवाल,शिवम विश्वकर्मा समेत सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page