21.6 C
Varanasi

चंदौली के जलप्रपात बने स्टंट स्पॉट, सैलानी जान जोखिम में डाल ले रहे सेल्फी, लगा रहे छलांग, हादसे के इंतेजार में प्रशासन!

Published:

The News Point (चन्दौली) : मौसम के खुशनुमा होते ही चंदौली के जलप्रपातों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. लेकिन यह पिकनिक स्पॉट जितने हसीन और जलक्रीड़ा से परिपूर्ण है. उतने ही खतरनाक भी. हर साल लोगों की मौत का आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है. इस साल भी दो लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद राजदरी-देवदरी जलप्रपात और लतीफशाह बांध पर सुरक्षा व्यवस्था शून्य है. कागजों पर वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि राजदरी-देवदरी में सैकड़ों फीट की गहराई के ठीक ऊपर लोग स्नान कर रहे हैं तो काफी गहरे लतीफशाह बांध में बच्चे खुलेआम छलांग लगा रहे हैं.

राजदारी देवदारी जलप्रपात पर गिरते पानी को निहारने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे सैलानी लापरवाही और मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे. रपटे की तरफ नहाने की बजाय जलप्रपात के पास फोटो बड़ी और सेल्फी इत्यादि के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे उनके फिसल कर खाई की गहराई में गिरने की संभावना रहती हैं. वहीं, विभाग द्वारा जलप्रपात के पास सुरक्षा की दृष्टि से साइन बोर्ड नहीं लगाए जाने के चलते वह जलप्रपात के करीब पहुंच जाते हैं, जो कि उनके लिए घातक साबित होता है.

जान जोखिम में डाल स्टंट करते सैलानी…

इस संबंध में चंद्रप्रभा रेंजर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि सैलानियों को फिसलन और गिरते पानी के किनारे जाने से रोकने का लगातार प्रयास किया जाता है. लेकिन सैलानी कभी-कभी मनमानी करते हैं. हालांकि, प्रशासन से बातचीत कर बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाई जाएगी. जिससे सुरक्षा व्यवस्था कम रहे और कोई अप्रिय घटना न घट सके.

इस बाबत एडिशनल एसपी (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव ने बताया कि जलप्रपातों, डैम व पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्षेत्रीय थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के लिए निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही प्रशासन की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा जाएगा. जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page