24.1 C
Varanasi

Plantation : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने विधि विधान से लगाया पंचवटी उद्यान, बताया धार्मिक महत्व, आप भी सुनिए…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इन दिनों पौधरोपण मिशन को आगे बढ़ाने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं. वह अपने राजनीतिक गतिविधियों के साथ धानापुर व बरहनी ब्लाक में युद्ध स्तर पर पौध लगाने और उसके संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के काम में जुटे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने पौधरोपण मिशन को आगे बढ़ाते हुए पूरे विधि विधान से बटुकों की उपस्थिति में पंचवटी वृक्षारोपण किया और उसके धार्मिक महत्व को भी बताया. साथ ही संकल्प लिया कि आजीवन प्रत्येक वर्ष 51 पंचवटी वृक्ष लगाने का काम करेंगे.

इस दौरान उन्होंने धानापुर ब्लाक के सिसौड़ा गांव में पूरे विधि-विधान के साथ पंचवटी पौध लगाए. उनके द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी व उनके सहयोग से पाकड़, वटवृक्ष, नीम, पीपल व गुल्लर के पौध लगाए गए. पौधरोपण के बाद उन्होंने सभी को इन पौधों के संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया. साथ ही अपने संदेश के जरिए लोगों का आह्वान किया कि वे भी अपने गांव-मोहल्ले में सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर पंचवटी पौध लगाने का काम करेंगे. 

उन्होंने कहा कि इन पौधों को ऐसी सुरक्षित जगह लगाएं जहां भविष्य में उन्हें काटने-छाटने की जरूरत ना पड़े. कहा कि हम सभी को अपने सभी दायित्वों के साथ ही पौधरोपण के प्रति नैतिक दायित्व का भी निर्वहन करना होगा. इसी दायित्व के निर्वहन के लिए पिछले एक जुलाई से निरंतर युद्ध स्तर पर पौध लगाने का काम किया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों की अग्रणी भूमिका व उनके उत्साह से हर दिन नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है. 

उम्मीद है कि आज इस मांगलिक शुरूआत के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने गांव में सार्वजनिक स्थल पर पंचवटी पौध लगाने का काम करेंगे. अंत में उन्होंने सिसौड़ा गांव के ग्रामीणों से पंचवटी पौध के संरक्षण करने का शपथ दिलाया, ताकि जो पौध रोपित किए जा रहे हैं, वह आगे चलकर बड़े होकर वृक्ष का स्वरूप धारण करें.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page