35.7 C
Varanasi

Chandauli news : जमीनी विवाद में दबंगो ने फावड़े से किया हमला, घायल युवक की अस्पताल में मौत, गांव में तनाव व्याप्त

Published:

The news Point (चन्दौली): धीना थाना क्षेत्र करजहा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. वहीं सूचना के बाद सीओ सकलडीहा समेत भारी फोर्स तैनात है. इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि धीना थाना क्षेत्र के कजहरा गांव में अजय प्रजापति (38)को शनिवार की सुबह अपने  निजी जमीन की चारदीवारी का निर्माण करते समय उनके नरेंद्र सिंह तथा उनके बेटे आशीष सिंह और अभिषेक सिंह ने उनकी निजी जमीन में रास्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे और उनका कार्य दो माह से रोके हुए थे. अजय प्रसाद प्रजापति द्वारा रास्ता के एवज में घर के बगल में उनकी जमीन मांगने की बात की जा रही थी. लेकिन नरेंद्र सिंह एवं उनके बेटों द्वारा इस बात को मंजूर न किए जाने पर पुनः अजय प्रसाद प्रजापति द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया था. वहां जब रोकने पहुंचे तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया और नरेंद्र के पक्ष के लोगों द्वारा वहां मौजूद फावड़े से उनके ऊपर हमला बोल दिया गया. जिससे अजय के सिर में गंभीर चोट आने से हालत गंभीर हो गई उन्हें तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिवार में जहां कोहराम मच गया. वहीं मौके पर तनाव देख को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. मौके पर सीओ सकलडीहा रघुराज भी पहुंच गए और घटना में शामिल एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि जमीन विवाद में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी थी जिनका ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा था और उनकी रविवार को मौत हो गई है. पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर अपराधियों पर कार्यवाही करने में जुटी हुई है, जिसमें एक नामजक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम वाराणसी में कराया जा रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page