Chandauli news : जंगलों के बीच में लाल सूटकेस में एक युवती की लाश मिली है. जिसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. हाथ पर सरिता-दीपक लिखा है,और बॉडी पर जख्म के निशान हैं. महिला साड़ी पहने हुए थी. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।
घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब शुक्रवार सुबह जानवर को चराने के लिए एक युवक जंगल में गया था. उसने खून लगा सूटकेस देखा, तो पुलिस और ग्रामीणों को जानकारी दी. फिर पर मौके पर पुलिस ने किसी तरह से सूटकेस को लेकर जंगल से बाहर आ गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सूटकेस को खोला गया. जिसके अंदर से महिला का पॉलीथिन में लिपटा शव निकला. लाश से बदबू आ रही थी कि इससे आशंका जताई जा रही है कि शव 2-3 दिन पुराना है.
सूटकेस को देखने वाले युवक ने बताया, वह हर दिन की तरह जंगल में गया था. वहां बदबू आ रही थी. इसके बाद मैं उधर-इधर देखने लगा. वहां मुझे सूटकेस दिखाई दिया. उससे तेज बदबू आ रही थी और मक्खियां भी लग रही थीं. सूटकेस से ब्लड रिस रहा था. आसपास खून भी गिरा था. आस-पास रगड़ के निशान थे. इसके बाद गांव वालों और पुलिस को सूचना दी. शव मिलने की सूचना पर चकरघट्टा और सोनभद्र के रायपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दोनों जिलों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद को लेकर उलझी रही. बाद में शव को चकरघट्टा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इस ब्लांइड मर्डर में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस प्राथमिक तौर पर दो एंगल पर जांच कर रही है. पहली ऑनर किलिंग दूसरी अफेयर या गैंगरेप के बाद हत्या. लेकिन फिलहाल चन्दौली पुलिस का फोकस युवती की शिनाख्त पर है. क्योंकि, शिनाख्त के बाद ही जांच की दिशा आगे बढ़ सकेगी.
इस बाबत एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने बताया कि चकरघट्टा थाना अन्तर्गत धनकुआंरी के पास जंगल में ट्राली बैंग के अंदर अज्ञात महिला उम्र करीब 30 वर्ष का शव बरामद हुआ है. महिला का पहनावा साड़ी व उसके बायें हाथ पर ‘सरिता-दीपक’ नाम गुदा हुआ है। फिल्ड युनिट एवं उच्चाधिकारगण मौके पर मौजूद हैं. शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है.