17.1 C
Varanasi

JEECUP EXAM TOPPER : चंदौली के सैफ को पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में मिली पहली रैंक,पढ़िए ‘गुदड़ी के लाल की कहानी’

spot_img

Published:

The News Point : चन्दौली के लाल सैफ ने एक बार फिर चन्दौली के लिए लोगों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. शुक्रवार को पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में जनपद के बेलवानी निवासी मोहम्मद सैफ अंसारी ने पहली रैंक लाकर परिवार के साथ ही जनपद चंदौली का नाम रौशन किया है. उनकी यह सफलता पढ़ाई के प्रति सैफ के कड़ी मेहनत और परिवार के समर्पण का परिणाम है.

यह सफलता सैफ और उसके परिवार के इसलिए और भी खास है. क्योंकि मोहम्मद सैफ एक सामान्य परिवार से आते हैं, जिनके पिता मोहम्मद निसार अहमद आज भी मथेला में इलेक्ट्रानिक की दुकान का संचालन कर अपने परिवार की आजीविका को चला रहे हैं. ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग कर गुजरने के जज्बे ने सैफ का रुझान पढ़ाई की ओर लाया.

उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई के साथ ही पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया और उसकी तैयारियों में जुट गए. बोर्ड एक्जाम होने के बाद वह पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर इसकी तैयारियों में जुट गए. लगातार कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि जब पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ तो मोहम्मद सैफ ने ग्रुप ए में पहला रैंक लाकर परिवार के साथ ही जनपद का नाम रौशन किया. 

उन्होंने प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को पीछे छोड़ते हुए ओपन रैंक में अपना स्थान अर्जित किया. सैफ की सफलता चंदौली के उन तमाम मुस्लिम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं तो पढ़ाई के बल पर सफलता अर्जित कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करने का सपना पाले हुए हैं. फिलहाल रिजल्ट जारी होते ही सैफ के परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने उसका मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page