The News Point (चन्दौली) : योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई जिलों में तैनात कप्तानों का तबादला किया गया है. जिसमें चन्दौली एसपी डॉ अनिल कुमार का नाम भी शामिल है,उनकी जगह योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. उनकी जगह आदित्य लांग्हे चंदौली के नए कप्तान होंगे. आदित्य अभी एसपी रेलवे आगरा के पद पर तैनात थे.

बता दें कि आदित्य लांग्हे 2016 बैच यूपी कैडर के आईपीएस ऑफिसर है. जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले है. इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है. ये पूर्व में वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी में डीसीपी और अमरोहा में बतौर एसपी भी काम कर चुके है. इनकी पहचान यूपी के तेजतर्रार आईपीएस में होती है.


