41.3 C
Varanasi

पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह की जयंती का आयोजन, सियाराम चौहान संयोजक व रामकेश सिंह यादव बने अध्यक्ष

Published:

The News Point (चंदौली)पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती के आयोजन बृहस्पतिवार को मुख्यालय स्थित कम कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। इसमें 25 जून को होने वाले जयंती पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। इसमें संयोजक और संस्थापक सियाराम सिंह चौहान और अध्यक्ष सेवानिवृत्ति जिला भूमि संरक्षण अधिकारी रामकेश सिंह यादव को बनाया गया।

इस दौरान अन्य पदाधिकारी का भी गठन किया गया. जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिदास यादव, राम अनंत मौर्य, जोखू सिद्दीकी को उपाध्यक्ष, केशव राजभर सचिव तिलकधारी बिंद को संगठन प्रभारी व उपाध्यक्ष, सूर्यनाथ सिंह संचालक श्री राम यादव को संस्कृत कार्यक्रम प्रभारी हनीफ को कोषाध्यक्ष और बेचन राम कर्मयोगी, राजा राम प्रजापति, संकठा गिरी, रामविलास प्रजापति, भोला यादव, दद्दन सिंह, दया तिवारी को सदस्य चुना गया. साथ ही सभी को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवाहन किया गया, ताकि वृहद्ध रूप से पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई जा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page