24.1 C
Varanasi

Loksabha election 2024 : नवीन मंडी में 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 376 कार्मिक करेंगे मतगणना..

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : लोकसभा चुनाव की मतगणना कार्य सुबह आठ बजे नवीन मंडी परिसर में शुरू होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी व कार्मिकों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए. कहा कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियों पहले ही पूर्ण कर ली जाए.

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्मिक एवं एजेंट को मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. मोबाइल जमा करने हेतु क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है. 304 कार्मिक ईवीएम काउंटिंग एवं 72 कार्मिक पोस्टल बैलेट की गिनती में लगाए गए है. सभी कार्मिक प्रत्येक दशा में प्रातः 6 बजे नवीन मंडी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. बताया कि नवीन मंडी में विधानसभा वार अलग अलग कक्ष बनाए गए हैं. विधानसभा वार 14-14 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा.

चकिया और मुगलसराय विधानसभा की गणना 30 राउंड, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की गणना 26-26 राउंड में की जाएगी. पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र ई टीपीबीएस (सर्विस वोटर्स) की गिनती आरओ हॉल में होगी, जिसके लिए 14 टेबल डाक मतपत्र एवं 20 टेबल ईटीपीबीएस स्कैन करने के लिए लगाए गए हैं. कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8 बजे से की जाएगी. स्कैनिंग के उपरांत ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी. जितने भी टेबल लगाए गए हैं. सभी प्रत्याशी उस पर अपना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं.

मतगणना के रुझान व परिणाम के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी लोग निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर मतगणना के रुझान एवं परिणाम जान सकते हैं. कहा कि हीट वेव एवं गर्मी से बचाव हेतु मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. शीतल जल, मट्ठा एवं कूलर की समुचित व्यवस्था की गई है. हीट वेव से बचाव हेतु पर्याप्त ओआरएस, मेडिकल किट एवं मेडिकल टीम भी मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेगी. प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, मतगणना कार्मिकों एवं अन्य कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर पंखे, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है. 

सभी कार्मिकों को अपनी आवश्यक दवाएं अपने साथ ले जाने की अनुमति दी गई है. मतगणना में लगे सभी कार्मिकों को हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. कार्मिकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रामपुर मचिया जीटी रोड (सर्विस लेन के बगल में) की गई है. राजनीतिक दलों के लिए नरसिंहपुर अंडरपास के सामने (मंदिर के बगल) एवं साथ ही रामपुर मछिया में की गई है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page