The News Point (चन्दौली) : लोकसभा चुनाव में पल पल राजनीतिक समीकरण बदल रहे है. चंदौली लोकसभा क्षेत्र से PDM की घोषित उम्मीदवार रही उर्मिला बिंद ने INDIA गठबंधन के सपा प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह को अपना समर्थन देने का एलान किया. इस समर्थन का एलान सपा प्रवक्ता मनोज सिंह ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर किया गया.
इस दौरान चंदौली संसदीय क्षेत्र से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की प्रत्यासी रही उर्मिला देवी पत्नी जवाहिर बिन्द ने कहा कि संसदीय क्षेत्र चंदौली से नामांकन किया गया.जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा ख़ारिज कर दिया गया. इन सभी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा के मद्देनजर देखते हुए अपना समर्थन इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को देती हूँ. इस दौरान उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओ और समर्थको से वीरेंद्र सिंह को समर्थम देकर जिताने की अपील की.
इस दौरान सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा जिस दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज की लड़ाई लड़ने और उन्हें भागीदारी देने मंशा उर्मिला देवी की थी, वही लड़ाई अखिलेश यादव व INDIA गठबंधन के प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह की भी है. जिसको देखते हुए उर्मिला देवी ने सपा प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह को अपना समर्थन दिया है. इस घोषणा के बाद प्रमासपा से जुड़े कार्यकर्ता व समर्थक सहयोग कर रहे है.इस दौरान जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.