The news point (चंदौली): मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष पार्क के समीप मनबढ़ युवकों द्वारा चाय विक्रेता की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई के दौरान चाय विक्रेता मनोज यादव के सर में गंभीर चोटें आई है. जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच में जुटी है. वहीं मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
विदित हो कि घटना बृहस्पतिवार की रात का है जब चाय विक्रेता दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी पुरानी रंजिश के चलते पहले से ताक लगाए युवकों ने हमला बोल दिया. और लत से घूसों से जमकर पिटाई. इस दौरान चाय विक्रेता के सिर में गंभीर चोटें आई. घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.