23.1 C
Varanasi

Loksbaha election : नोटों के बंडल के साथ पकड़ा गया युवक

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान 4 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ है. कैश के साथ एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है. बरामद नकदी के वैध दस्तावेज न होने पर जब्त कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है.

दरअसल जिले में आखिरी चरण में मतदान होना है. इसके मद्देनजर पुलिस व प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है.  सोमवार की शाम प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगनराज सिंह, एफ.एस..टी-2 मुगलसराय प्रभारी अमित कुमार व उनकी टीम के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान मारुति ब्रेजा वाहन सं. UP63AA3898 को रोका गया. जो कि वाराणसी से चन्दौली की ओर जा रही थी. 

कार की तलाशी के दौरान रूपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया. जिसमें कुल 404010 रुपया बरामद हुआ. कार चालक की पहचान मनोज कुमार दूबे S/O  ओंकार नाथ दूबे R/O बरकछा कला भिस्पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र 44 वर्ष के रूप में हुयी. चालक ने बताया कि यह नकदी LIC जमा करने के लिए रखा हूं. बरामद नकदी के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज न होने पर नहीं दिखाई जाने पर जब्त कर लिया गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page