The news point (चन्दौली) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA का नारा लोगों को खूब भा रहा है. शायद यही वजह की पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में लगातार एकजुट हो रहे है. मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय लोहिया भवन पर मौर्या समाज से जुड़े विभिन्न दलों व संगठनों के सैकड़ों लोगों ने INDIA गठबंधन के सपा प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह को अपना समर्थन दिया. वहीं जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने बड़े जीत का दावा किया.
उन्होंने कहा कि चंदौली लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को लेकर हराने के लिए मौर्य समाज खास तौर पर PDA से जुड़े राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पार्टी कार्यालय पर पहुँचकर सपा प्रत्यासी को अपना समर्थन दिया. साथ ही अखिलेश यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई और PDA की मुहिम में शामिल हुए. लगातर मिल रहे इस इस जन समर्थन के बूते हम चंदौली लोकसभा चुनाव में मजबूती से आगे बढ़ रहे है. साथ ही उन्होंने जीत का दावा किया.
इस दौरान उन्होंने बसपा प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य पर निशाना साधते हुए इस जिले के नया उम्मीदवार करार दिया.कहा कि वो अभी इस जिले के लिए नए है, और अभी उन्हें इस जिले के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. उन्होंने न तो मौर्य समाज के और ना ही इस जिले के लोगों के उनका कोई संघर्ष रहा है. मौर्य समाज के लोग अखिलेश यादव के PDA अभियान के साथ मजबूती से खड़े है.
इस दौरान लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) में रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामधवन पासवान, पूर्व प्रधान चंद्रमोहन पासवान, बामसेफ, सीपीआई व प्रिंसिपल रहे राम आजाद पासवान ने सपा जॉइन करते हूए उनकी नीतियों पर चलने के लिए लिए प्रतिबद्धता जताई. रामधवन मौर्य ने कहा कि वे लंबे समय में समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे. अखिलेश यादव के PDA अभियान से प्रेरित होकर हम लोगों ने सपा जॉइन किया.
अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अजय मौर्य के नेतृत्व में विभिन्न दलों सामाजिक राजनैतिक संगठन से जुड़े मौर्य समाज के नेताओं की बैठक हुई और जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सपा प्रत्यासी के लिए पक्ष मतदान किये जाने पर रणनीति बनी.इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया मौर्य व संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी, डॉ सुनील मौर्य,संजय मौर्य,महेंद्र मौर्य शामिल रहे. बैठक का संचालन भाकपा माले नेता श्रवण कुशवाहा ने किया.