– Advertisement –
गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र में अपने खेत में काम करने गए अधेड़ की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चावनपुर टोड़र गांव निवासी जनार्दन राजभर उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नरेश राजभर प्रतिदिन की भांति आज बुधवार को तड़के सुबह अपने खेत में किसी कार्य से गए हुए थे इसी बीच खेत में गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की ग्रामीणों के द्वारा सूचना पर पहुंची कासिमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक के तीन पुत्र है और मृतक कासिमाबाद कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात था इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है वहीं विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी है ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
– Advertisement –