23.9 C
Varanasi

केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने किया नामांकन,कहा -चन्दौली को बनाएंगे वाराणसी परिक्षेत्र, नोएडा की तर्ज पर करेंगे विकसित…

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) – लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर नामांकन स्थल पर शुक्रवार को पूरे दिन भारी गहमागहमी रही. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने नामांकन किया. महेंद्रनाथ पांडेय ने जहां दो सेट में अपना पर्चा भरा. इस दौरान नामांकन दाखिल कर आए केंद्रीय मंत्री ने विकास के क्रम को आगे बढ़ाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि योगी मोदी सरकार के सहयोग से यहां शिक्षा के उच्च स्तरीय, रेलवे की कुछ परियोजना पर काम करना है. वाराणसी के विकास के क्रम को चंदौली तक सभी विधानसभा तक पहुँचाना है, जिस तरह उसर बंजर नोएडा का दिल्ली एनसीआर के तर्ज पर डेवलपमेन्ट हुआ. उसी तर्ज पर वाराणसी एनसीआर के क्षेत्र रूप में चंदौली को विकसित किया जाएगा. 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का गवाह है.

 राहुल और अखिलेश पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल और अखिलेश की जोड़ी सुपर फ्लॉप जोड़ी है. तूफान तो छोड़िए वह धुरिया का फुरझुरी बवंडर होता है वह भी नहीं उठने वाला है. जय राम रमेश के बयान की पहले चरण के बाद दक्षिण में बीजेपी साफ उत्तर भारत में हाफ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी को 400 सीट का जो लक्ष्य दिया है. दक्षिण में भी जनता उस पर प्रभाव आशीर्वाद दे रही है. यह मैं आपको जिम्मेदारी से कह रहा हूं.

कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान के पास एटम बम वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा मणि शंकर अय्यर के बयान को सीरियसली मत लीजिए, डर तो आज पाकिस्तान हिंदुस्तान से रहा है. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का नाम लेकर पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता फजलूरहमान ने कहा, हम लोग एक साथ अलग हुए लेकिन आज मोदी के अगुवाई में हिंदुस्तान महाशक्ति बन रहा है. हम पाकिस्तान के लोग आटे के लिए परेशान है, दिवालिया ना हो जाए इसलिए परेशान है, भारत आगे बढ़ रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page