17.1 C
Varanasi

Chandauli news: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर में पुजारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने सनसनी फैल गई. ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है, वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.

बताते है कि मृतक पुजारी रंगनाथ सेठ मदधुपुर गांव के ही रहने वाले थे. जो अविवाहित थे और पारिवारिक में अकेले ही रहकर शिव मंदिर में पूजा पाठ करते थे. मंगलवार की शाम पड़ोस के रहने वाला एक युवक उनके पहुँचा और बुलाया. लेकिन कुर्सी बैठने की मुद्रा में होने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जब नजदीक पहुँचकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी.पुजारी की मौत की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई.मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुँचकर जायजा लिया.

बताया जा है कि पुजारी के लिए गले मे बड़े घेरे के रूप काला निशान है. ऐसे में लोग हत्या की आशंका जता रहे है.फिलहाल शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.इस बाबत सदर इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की मौत हुई है. शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार अग्रिम जांच की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page