Chandauli news: सामान्य लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया. सुबह 11 बजे रिटर्निंग ऑफिसर एआरओ के साथ नामांकन कक्ष में बैठ गए. बसपा प्रत्यासी समेत सहित 25 प्रत्याशियों के नाम से नामांकन पत्र लिया गया.
नामाकंन कार्य के लिए पूर्व में निर्धारित सुरक्षा ब्यवस्था के तहत बैरिकेटिंग की ब्यवस्था की गई थी. जीटी रोड़ के बैरियर से जांच पड़ताल के बाद कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच रहे थे. नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर निखिल टी फुंडे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हर्षिका सिंह, नामांकन पत्र लेकर बैठे थे. प्रत्याशी व उनके समर्थक नामांकन कक्ष में पहुंचकर नामांकन पपत्र लिया.
नामांकन के पहले दिन रामगोबिंद प्रजापति (समझदार पार्टी), गोपाल (इंडिपेंडेंट पार्टी), रविशंकर (इंडिपेंडेंट पार्टी), संजय कुमार सिंह (जय हिन्द नेशनल पार्टी), सर्वेश कुशवाहा (भारतीय जनता पार्टी) प्राप्तकर्ता, जवाहर (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी), उर्मिला इंडिपेंडेंट, लियाकत अली इंडिपेंडेंट, सोभनाथ (भागीदारी पार्टी P), हेमंत कुशवाहा (जय भारत समता पार्टी), दिलीप कुमार सिंह (भारतीय जवान पार्टी), मदन लाल कुशवाहा (निर्दल), लक्ष्मन सिंह (निर्दल), लक्ष्मी नारायण मिश्र (जनता राज पार्टी), दयाशंकर सिंह (समाजवादी पार्टी) प्राप्तकर्ता, मृत्युंजय पांडेय (परशुराम रेजीडेंट पार्टी), नागेंद्र पांडेय (राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी), द्वीपेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय संचार दल), सत्येन्द्र मौर्य (बहुजन समाज पार्टी), राकेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), मुरलीधर श्रीवस्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी), पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी), अनमोल सिंह (निर्दल), कपिलदेव यादव (निर्दल) और सुजीत कुमार मिश्र (समाज विकास क्रांति पार्टी) ने नामांकन पत्र खरीदा.